Small Business Ideas- मात्र 50 हजार में M-mill शुरू कीजिए, हर महीने प्रॉफिट डबल होता जाएगा

Low investment high profit business ideas तो बहुत सारे हैं। भोपाल समाचार डॉट कॉम के रेगुलर रीडर्स जानते हैं लेकिन यदि कोई ऐसा बिजनेस शुरू किया जाए जिसमें पूंजी भी कम लगती हो और जिस का प्रमोशन सरकार कर रही हो तो सोचिए प्रॉफिट मार्जिन कैसा आएगा। आज अपन एक ऐसे यूनिक बिजनेस आइडिया के बारे में डिसकस करेंगे जिसके लास्ट में आप भी कहेंगे कि इसमें कुछ भी नया नहीं है लेकिन हां अपॉर्चुनिटी को कैच किया है और तरीका नया है। 

New business opportunity- सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनाना है तो, मौके का फायदा उठाइए

9 फरवरी 2023 को एक इंटरनेशनल न्यूज़ (the United Nations has declared 2023 the International Year of Millets) आपने भी पढ़ी होगी। जरा सोचिए, ऐसा क्या था जो सन 2023 के शुरू हो जाने के 1 महीना 8 दिन बाद साल 2023 को Millets Year घोषित किया गया। थोड़ी सी अपनी मेमोरी का यूज कीजिए, यह एक अच्छी प्रैक्टिस है और यदि कुछ याद ना आए तो फिर इंटरनेट की मदद कीजिए। 9 फरवरी से लेकर आज तक पूरा एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलेट्स को लेकर क्या-क्या किया है। अब आपको समझ में आएगा कि मामला काफी गंभीर है। सरकार चाहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मिलेट्स का सेवन करें। क्यों चाहती हैं इसका कारण जल्द ही पता लग जाएगा और जैसे ही इसका कारण वायरल होगा मिलेट्स की डिमांड आसमान पर पहुंच जाएंगे। यही अपनी न्यू बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

Business plan point to point

  • Millets mill शुरू करना है। 
  • Stainless Steel Millets & Ragi Grinding System अधिकतम ₹20000 में मिल जाएगा। 
  • Millets के लिए आपको लोकल सर्च सर्च करना पड़ेगा। 
  • लोगों को सब कुछ रेडीमेड चाहिए, क्योंकि उनके पास टाइम नहीं है। 
  • मिलेट्स मिल में अपन मिलेट्स की दो हजार से ज्यादा रेसिपी के लिए रेडी मैटेरियल पैक करके रखेंगे। 
  • लोकल सोर्स पता करने के बाद Grinding खरीदना है। लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी करना है। 
  • इसी के साथ गूगल बिजनेस, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल और जितने भी माध्यम है सब जगह अपनी लिस्टिंग और अपडेट्स शुरू कर देने हैं। 
  • लीगल फॉर्मेलिटीज लिए करना है क्योंकि उसके बाद ही सरकारी सप्लाई कर सकते हैं। 
  • आने वाले दिनों में पूरे भारत में राज्य सरकारें मिलेट्स को और ज्यादा प्रमोट करेंगी। 
  • मार्केट में डिमांड बढ़ेगी और सप्लाई नहीं होगी। बताने की जरूरत नहीं कि अपन को फर्स्ट मूवर एडवांटेज मिलेगा। 
  • हर महीने अपना प्रोडक्शन बढ़ता जाएगा और अपना प्रॉफिट डबल होता चला जाएगा। 
  • कम से कम इस साल के अंत तक तो यह प्रक्रिया जरूर चलेगी। 

आप चाहें तो अपने लेवल पर रिसर्च करके शुरू कर सकते हैं या फिर इंतजार कर सकते हैं लेकिन फिर जो शुरू कर देगा वह मुनाफा कमा ले जाएगा। आपके हिस्से में कंपटीशन आएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!