Small Business Ideas- मात्र 4 लाख के धांसू LMC से 48 हजार महीने की कमाई

Bhopal Samachar
0

Best Low investment high profit business ideas

यह एक बड़े बिजनेस की छोटी शुरुआत है। 100% विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि भारत के प्रत्येक शहर में यह हर हाल में सफल होगा। फर्क केवल इतना आएगा कि कोई ठीक प्रकार से काम करके ज्यादा पैसे कमाएगा और कोई कम। आइए डिस्कस करते हैं LMC क्या है और मात्र ₹400000 लगाकर ₹48000 महीने की कमाई कैसे की जा सकती है। 

Problem Statement and Business Opportunity

भारत के हर शहर में बाजार है, बस स्टैंड है। ज्यादातर शहरों में रेलवे स्टेशन भी है। यहां बहुत सारे लोग ऐसे आते हैं जिन्हें एक या दो घंटा आराम की जरूरत होती है। किसी भी अच्छे होटल में चेक-इन करना चाहेंगे तो 3-5 हजार रुपए लगेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें ट्रैफिक के शोर, पॉल्यूशन और मौसम से जूझना पड़ता है। चलिए अपन इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी भी है। 

Business Plan point to point

  • सबसे पहले स्थान का चुनाव करना है। 
  • करीब 1000 स्क्वायर फीट जो प्राइम लोकेशन पर ना हो। 
  • किसी शोरूम या दुकान की छत भी हो सकती है। 
  • कोशिश करेंगे कि एग्रीमेंट में रहे। किराया कम से कम रहे। 
  • लोकेशन अच्छी है तो बिजनेस पार्टनर भी बना सकते हैं। 
  • अब बारी आती है LMC यानी Luxury modular capsule. 
  • यह एक ऐसी जगह है जो 1 घंटे में थकान उतार देती है। 
  • Luxury modular capsule के अंदर एक शानदार विस्तार होता है। 
  • Luxury modular capsule के अंदर AC चल रहा होता है। 
  • Luxury modular capsule के अंदर बैठकर लैपटॉप चला सकते हैं। 
  • Luxury modular capsule के अंदर मोबाइल चार्जर भी होता है। 
  • Luxury modular capsule के अंदर एक छोटी टीवी स्क्रीन होती है, चाहे तो पूरी फिल्म देख सकते हैं। 
  • Luxury modular capsule को प्रति घंटा के हिसाब से किराए पर देना है। 

यदि आपके पास पूंजी कम है या फिर आपका शहर Luxury modular capsule के लिए परफेक्ट नहीं है तो आप Portable Hotel cabin एवं Capsule hotel cabin जैसे दूसरे विकल्पों के बारे में विचार कर सकते हैं। इनकी कीमत भी कम होती है। आप चाहे तो वुडन का केबिन अपने पसंदीदा कारपेंटर से बनवा सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखेंगे कि यात्री के आराम में कोई असुविधा ना हो। इंटीरियर काफी अच्छा हो और बेस्ट क्वालिटी का बेड उपयोग किया जाए। 

Profit and Loss Calculation

किराए का निर्धारण प्रति घंटा के हिसाब से होगा। अपन मान लेते हैं कि एक यात्री के लिए अपन कुछ इस प्रकार का किराया निर्धारित करेंगे कि अपन को सारे खर्चे काटकर कम से कम ₹100 प्रति घंटा बचेगा। 
  • NON AC केबिन का किराया ₹100 प्रति घंटा। 
  • AC केबिन का किराया ₹150 प्रति घंटा। 
  • मॉड्यूलर कैप्सूल का किराया 300 से 500 रुपए प्रति घंटा। 
  • अपन में जिस ₹400000 वाले मॉडल की बात की है उसमें 4 यात्रियों के विश्राम की व्यवस्था है। 
  • एक यात्री से ₹100 तो 100X4=400 प्रति घंटा। 
  • दिन भर में सिर्फ 4 घंटे बुकिंग मिली तो 400X4=1600 प्रतिदिन। 
  • 1600X30= ₹48000 महीने। 

यह केवल शुरुआत है। जैसे ही लोगों को पसंद आए शहर के हर उस इलाके में अपना लग्जरी मॉड्यूलर कैप्सूल होना चाहिए जहां पर दिन भर में 4 घंटे की भी संभावना है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!