MP NEWS- मध्यप्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा कार्यकर्ता भीम आर्मी में: नरोत्तम मिश्रा, संसदीय कार्य मंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार 13 मार्च को राजधानी भोपाल में किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, इनके प्रदर्शन में कुल 10000 कार्यकर्ता भी नहीं थे। इससे ज्यादा कार्यकर्ता तो भीम आर्मी के प्रदर्शन में जुटे थे। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व कमलनाथ पर सवाल

मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट कमलनाथ की लीडरशिप पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की रैली फ्लॉप चौथी। जब गिरफ्तारी का समय आया तो सेनापति (प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह) गायब हो गया। स्थिति कमलनाथ ही ने कर दी है कांग्रेस की। चलो-चलो वाले कमलनाथ जी को जनता ने चलता कर दिया। 

टीकमगढ़ विधायक को हाईकोर्ट से राहत मिली

विधानसभा चुनाव 2018 में टीकमगढ़ विधानसभा से विधायक श्री राकेश गिरी के निर्वाचन को शून्य घोषित करने के लिए उनके प्रतिद्वंदी, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह द्वारा चुनाव याचिका दाखिल की गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!