MP ESB BHOPAL पटवारी परीक्षा सेकंड शिफ्ट दोबारा होगी- ज्ञानोदय नीमच उम्मीदवारों के लिए सूचना

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के पटवारी एवं अन्य पदों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित समूह 2 उप समूह चार के अंतर्गत आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा की सेकंड शिफ्ट नीमच के एक परीक्षा केंद्र में आयोजित नहीं हो पाई। MPESB BHOPAL द्वारा बताया गया है कि, यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, समूह 2 उप समूह के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, पटवारी व अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा दिनांक 17.03.2023 को द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्राम कनावटी, नीमच के परिसर / विद्युत ट्रांसफार्मर पर प्राकृतिक आपदा (आकाशीय बिजली गिरने के कारण उक्त केन्द्र पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। 

नियंत्रक मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने बताया कि, परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्राम कनावटी, नीमच में दिनांक 17.03.2023 की द्वितीय पाली में आवंटित अभ्यर्थियों की परीक्षा नवीन दिनांक एवं परीक्षा केन्द्र मंडल की वेबसाइट पर शीघ्र प्रदर्शित किया जायेगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!