माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षायें वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 01 घण्टे एवं परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। दिनांक 15 मार्च 2023 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में मण्डल परीक्षाओं के प्रश्नपत्र टेलीग्राम चैनल्स पर लीक होने संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ है। यहां क्लिक करके वह न्यूज़ पढ़ सकते हैं जिस पर कार्रवाई हुई है।
समाचार पत्र में उल्लेखित तथ्यों की वास्तविकता के परीक्षण हेतु परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावेगी। पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिनांक 04 मार्च 2023 को पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गई।
दिनांक 06 मार्च 2023 को जिला भिण्ड में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विषय भौतिक शास्त्र का प्रश्नपत्र यू-ट्यूब पर वायरल करने की झूठी खबर को वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से फैलाने के कारण संबंधितों के खिलाफ जिला भिण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एफ. आई. आर भी दर्ज कराई गई है।
छात्रों से अनुरोध है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।