INDORE NEWS- झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में 10 महिलाओं समेत 13 लोगों की जल समाधि

Madhya Pradesh Indore jhulelal Temple accident news

मध्य प्रदेश के सबसे बड़ा शहर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में 13 लोगों की जल समाधि बन गई। 30 से ज्यादा लोग लोहे के एंगल से बावड़ी को बंद करके उसके ऊपर बैठकर हवन कर रहे थे। लोहे के एंगल काफी पुराने थे। 

बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर इंदौर हादसे के मुख्य बिंदु

  • बावड़ी की गहराई 40 फीट बताई गई है। 
  • 30 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे। 
  • रस्सी की मदद से 19 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। 
  • अस्पताल में 2 लोगों की मृत्यु हो गई। 
  • बावड़ी में से 11 शव निकाले जा चुके हैं। 
  • बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। 
  • यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। 
  • मंदिर में दर्शन करने आया एक बच्चा अब भी लापता है। 
  • कलेक्टर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।

✔ नगर निगम तीन पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग बावड़ी में डूबे हुए है। फिलहाल रेस्क्यू रुका हुआ है, पानी निकालने के बाद दोबारा रेस्क्यू शुरू होगा।

✔ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया बावड़ी से निकाली गई 11 डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की है। अभी तक हादसे में हम 13 लोगों को खो चुके है। 

✔ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को इलाज कराएगी।

मृतकों में अब तक इन लोगों की पहचान हुई

भारती (50) पति परमानंद, स्नेह नगर।
मधु (48) पति राजेश, सर्वोदय नगर।
दक्षा (55) पति लक्ष्मीकांत, पटेल नगर।
जयवंती (84) पति परमानंद, स्नेह नगर।
लक्ष्मी (70) पति रातीलाल, पटेल नगर।
इंद्र कुमार (47) पिता थावर दास, साधु वैष्णवी नगर।
मनीषा (23) पति आकाश, साधु वैष्णवी नगर।
कनक पटेल (32)
पुष्पा पटेल (49) 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!