MP IAS TRANSFER LIST- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

Madhya Pradesh bureaucracy news

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इसके अलावा कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गए हैं।

मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट 

  • श्री बी चंद्रशेखर कमिश्नर जबलपुर संभाग से सचिव मध्य प्रदेश शासन। 
  • श्री अभय कुमार वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश से कमिश्नर जबलपुर संभाग। 
  • श्री वीरेंद्र सिंह रावत विकअ सह श्रम आयुक्त इंदौर मध्य प्रदेश से विकअ सह कमिश्नर सागर संभाग। 
  • श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल तथा आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार से विकअ सह आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश एवं आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री आदित्य सिंह अपर कलेक्टर जिला गुना से उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

  • श्री फैज अहमद किदवई प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री पवन कुमार शर्मा विकअ सह कमिश्नर इंदौर संभाग तथा आयुक्त फील्ड नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर अतिरिक्त प्रभार को श्रम आयुक्त इंदौर मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार 
  • श्री स्वतंत्र कुमार सिंह विकअ सह संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल तथा सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग भोपाल अतिरिक्त प्रभार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार। 
  • श्री निधि निवेदिता संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण भोपाल को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।