सरकारी नौकरी- IGNOU में परमानेंट कंप्यूटर टाइपिस्ट भर्ती, सातवां वेतनमान level-2 पोजीशन

Central Government jobs vacancy recruitment for typist

नई दिल्ली। उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित Indira Gandhi National Open University द्वारा Recruitment of Junior Assistant-cum-Typist (JAT) जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नियमित पद है। सातवां वेतनमान level-2 पोजीशन मिलेगी। 

Junior Assistant-cum-Typist (JAT) for IGNOU VACANCY eligibility

NTA- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। ऐसे कैंडीडेट्स जो कक्षा 12 उत्तीर्ण है एवं अंग्रेजी भाषा में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर टाइपिंग कर सकते हैं, इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2023 से प्रारंभ हो गई है एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2023 घोषित की गई है। 

एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीख एवं परीक्षा की दिनांक अभी घोषित नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए NTA Help Desk contact number at 011-69227700 aVN 011-40759000 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा NTA के ईमेल एड्रेस ignou.jat@nta.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

IGNOU computer typist recruitment registration and guidelines download

Click here to Information Brochure and Guidelines for Filling of Online Application Form for Recruitment of Junior Assistant-cum-Typist (JAT) in IGNOU  ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!