GWALIOR NEWS- कुंज विहार 60 फुटा रोड पर युवक की हत्या, भिंड की तरफ भागे हत्यारे

ग्वालियर। कुंज विहार 60 फुटा रोड पर अचानक फायरिंग हुई और जब तक लोग समझ पाते एक युवक की हत्या हो चुकी थी। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और भिंड की ओर भाग गए। मृतक का नाम श्यामू तोमर बताया गया है। 

पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार शनिवार शाम श्यामू तोमर नाम का युवक मकान की रजिस्ट्री, किसान ऋण पुस्तिका लेकर जा रहा था। इसी समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले उसे पहले से पहचानते थे और हत्या करने का टारगेट लेकर ही आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायरिंग से पहले किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि हमने नाकाबंदी कर दी है और जल्दी ही हत्यारों तक पहुंच जाएंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।