सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसडीएम ने सिहौलिया पटवारी को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद सिहावल एसडीएम ने शनिवार को हल्का सिहौलिया के पटवारी विकास सिंह तिवारी को निलंबित कर दिया।
SDM से पटवारी पर सही ढंग से काम नहीं करने और बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं करने के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच उपरांत शनिवार पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में विकास सिंह तिवारी को तहसील कार्यालय बहरी में सम्बद्ध किया गया है तथा निलंबन की अवधि में पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता मात्र दिया जाएगा।
सिहौलिया में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीण सूर्यभान ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिहौलिया हल्का पटवारी विकास सिंह तिवारी की ग्राम विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि मुख्यालय में कभी भी पटवारी उपस्थित नहीं रहते थे। वे आम जनों की समस्याओं को नजर अंदाज करते थे। साथ ही रुपए के लेन-देन के संबंध में भी आरोप लगाए थे।