JABALPUR NEWS- सहकारिता ऑफिस में रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

NEWS ROOM
जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सिविक सेंटर स्थित सहकारिता विभाग के ऑफिस में लोकायुक्त की टीम ने रीडर रिश्वत लेते पकड़ा। रीडर राकेश कोरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ पकड़ा गया है। 

रिश्वतखोर रीडर ने सुरेश कुमार सोनी से सहायक समिति प्रबंधक का आदेश जारी करने को लेकर बीस हजार रुपये की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सोनी ने कुछ दिन पहले कार्यालय आकर बताया था कि सहायक समिति प्रबंधक के पद पर उससे कनिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। इसको लेकर वह न्यायालय की शरण में गया था। जहां से सिविक सेंटर स्थित कार्यालय को निर्देश दिए गए थे। कि सहायक समिति प्रबंधक पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएं।

इस संबंध में जब वह कार्यालय में पदस्थ रीडर राकेश कोरी से मिला तो उससे आदेश जारी करने के लिए बीस हजार रुपये की मांग की। इसी आधार पर शिकायतकर्ता आज सोमवार को रिश्वत के पैसे लेकर कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही रीडर को रिश्वत की रकम दिए गए। उसी वक्त लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त ने पैसे भी जब्त कर लिए। रीडर को मौके पर ही जमानत दे दी गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!