BHOPAL NEWS- वकीलों की हड़ताल का तीसरा दिन, कोई समाधान नहीं निकला

जिला अभिभाषक संघ, भोपाल
द्वारा 5 दिवस कार्य से विरत रहने के अपने पूर्व में परित कार्यकारिणी के निर्णय उपरांत आज दिनांक 24.02.2023 तृतीय दिवस भी भोपाल जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण अपने न्यायालयीन कार्य से विरत रहे तथा आज पुनः दिनांक 24.02.2023 को जिला अभिभाषक संघ भोपाल द्वारा माननीय मुख्य न्यायमूर्ति महोदय, सर्वोच्च न्यायालय, माननीय किरेन रिजिजू महोदय केन्द्रीय विधि-विधायी मंत्री मंत्रालय, माननीय अध्यक्ष / सचिव महोदय बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नईदिल्ली, माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, माननीय अध्यक्ष / सचिव महोदय. म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद् उच्च न्यायालय परिसर, जबलपुर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन, भोपाल, माननीय विधि मंत्री महोदय विधि एवं विधायी विभाग मध्यप्रदेश शासन महोदय के समक्ष पुनः ज्ञापन प्रेषित किया गया। 

जैसा कि आपको विदित है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने 25 प्रकरणों को 3 माह में निराकरण करने हेतु आदेशित किया है। जिसमें न्यायिक अधिकारी सहित अधिवक्तागण भी दबाव में है और प्रतिदिन के प्रकरणों सहित न्याय व्यवस्था में कठिनाईयो उत्पन्न हो रही है जिसका परिणाम पक्षकारों को भी भुगतना पड़ रहा हैं। आज के विरोध का व्यापक प्रभाव पड़ा है और स्वेच्छा से सभी ने सहयोग किया। आज पुनः बार कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष डॉ.पी.सी. कोठारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बार द्वारा सभी अधिवक्ताओं का सहयोग हेतु आभार प्रदर्शित किया। यह विरोध आगामी 3 दिवस दिनांक 26.02.2023 तक रहेगा। 

आज के विरोध प्रदर्शन में बार के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ.पी.सी. कोठारी, श्री सुहाग सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सचिव, श्रीमती शशि जोशी सह-सचिव श्री शुभम मीना "बबलू, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ स्थापक पुस्तकालयाध्यक्ष, एंव कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय चौहान, श्री विवेक तिवारी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री करण सिंह शाक्य, श्री जनार्दन पटेल, श्री पंकज सिंह रघुवंशी, श्री संजय कुमार सेन, श्री तरूण कुमार सोनी, श्री रूपेश कुमार, श्री विनोद कुमार ठाकुर, श्री अनिल कुमार दुबे, श्रीमती रचना सिंह चौहान, कु० सपना नागवंशी, सुश्री दीपिका वैष्णव, श्री मयूर मानधन्या, श्री जितेन्द्र साहू, श्री लोकेश झा. श्री प्रहलाद सिंह राजपूत, श्री अभिजीत सक्सेना, श्री अपूर्व अवस्थी, श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा, कु० लक्ष्मी मीणा "आशी" कु० नेहा जैन, कु० रूपिका कुशवाह, सहित समस्त अधिवक्तागण श्री यू.पी. शुक्ला, श्री भूपेश उपाध्याय, श्री मनोहर पाठक, श्री अतुल तिवारी, श्री उमेश द्विवेदी, श्री विन्रम कोठरी, एंव समस्त सैकड़ो अधिवक्तागण भी उपस्थित रहें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!