भोपाल में संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन, हजारों कर्मचारियों के जुटने का दावा - MP NEWS

भोपाल।
 राजधानी भोपाल में 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी विभागों और उनकी परियोजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान सभागृह वैशाली नगर, कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा। 

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्यअतिथि म.प्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा शिव कुमार चैबे जी रहेंगें, अध्यक्षता म.प्र. कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त माननीय शिवचैबे जी रहेंगें , विशिष्ट अतिथि नगर निगम परिषद भोपाल के अध्यक्ष माननीय किशन सूर्यवंशी और भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी जी रहेंगेें ।

इस सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न विभागों राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधीकरण, आजीविका मिशन, राज्य जल मिशन, राजीव गांधी जलग्रहण मिशन, , आईएपी,, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डीआरडीए, आईएलपी , शहरी विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, बिजली कम्पनी के कर्मचारी, महिला बाल विकास विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं उनकी समस्त योजनाएं, महिला आर्थिक विकास निगम, तेजस्वनी परियोजना, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, आदिम जाति एवं सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास केन्द्र,नगरीय प्रशासन विभाग, कुटीर एवं ग्रामोउघोग विभाग, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास विभाग, वाणिज्यक कर विभाग, सहकारिता विभाग, सुशासन एवं प्रशासन विभाग, समस्त निगम मण्डल, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, पुलिस हाऊसिंग विभाग, मनरेगा एवं रोजगार सहायक, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, लोक सेवा एवं प्रबंधन विभाग, ईगर्वनेस विभाग आदि, विकास प्राधीकरण विभाग, पीएचई, हैण्डपंप टैक्निशियन, आवास एवं पर्यावरण विभाग, जनअभियान परिषद, राष्टीय खाद्य मिशन, आत्मा परियोजना, सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक विभागों के संविदा अधिकारी / कर्मचारी भाग लेंगें ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !