Small Business Ideas- 5 लाख की पूंजी 50 हजार महीने कमाएगी, आपको सिर्फ हिसाब रखना है

दुनिया में कुछ लोग पैसे के लिए काम करते हैं और कुछ लोग पैसे को काम पर लगा कर बड़ा प्रॉफिट बनाते हैं। अपन किसी इन्वेस्टमेंट प्लान की बात नहीं कर रहे हैं और ना ही शेयर बाजार की बल्कि पैसिव इनकम जनरेट करने वाले स्मॉल बिजनेस आइडिया पर डिस्कस कर रहे हैं। दुनिया में बहुत सारे लोग, आपके आसपास बहुत सारे लोग इसी तरह से पैसा कमा रहे हैं। बस अपन जो डिस्कस करने जा रहे हैं वह यूनिक बिजनेस आइडिया है और 100% संभावना है कि आपके इलाके में कोई नहीं कर रहा होगा। आपकी मोनोपॉली बनेगी। 

पैसिव इनकम वाले बिजनेस आइडिया क्या होते हैं

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप पूंजी लगाकर तीर्थ यात्रा पर निकल जाए और आपकी मंथली इनकम चलती रहे। मॉनिटरिंग करनी पड़ती है, हिसाब किताब रखना पड़ता है लेकिन दुकानदारों की तरह पूंजी लगाकर अपनी ही दुकान में नौकरी नहीं करनी पड़ती। अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देना। ट्रक खरीद कर बड़े ट्रांसपोर्टर को देना। बस अथवा कार खरीद कर किसी ट्रेवल्स से अटैच कर देना। खेत खरीद कर उसे अनुबंध पर दे देना। ट्रैक्टर खरीद कर उसे किराए पर चलाना या ऐसे बहुत सारे काम है। लोग अपने उपयोग के लिए चीजों को ले जाते हैं और उसके बदले किराया देते हैं। 

अपन को भी कुछ ऐसा ही करना है लेकिन ऊपर बताए गए पारंपरिक बिजनेस को कॉपी नहीं करना है। अपन Rent Electronic Gadgets करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को किराए पर देने का काम करेंगे। कंप्यूटर और लैपटॉप तो सभी शहरों में किराए पर मिल जाते हैं अपन इसके अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर फोकस करेंगे। प्रोडक्ट की लिस्ट आपको अपने शहर में मार्केट सर्वे करने के बाद बनानी चाहिए लेकिन मोटा मोटा आईडिया देने के लिए हम एक लिस्ट प्रकाशित कर रहे हैं। 

  • बढ़िया क्वालिटी की सेल्फी स्टिक किराए पर देना। 
  • घरों में होने वाली छोटी मोटी पार्टियों के लिए साउंडसिस्टम किराए पर देना। 
  • डीएसएलआर कैमरा किराए पर देना। 
  • ड्रोन कैमरा किराए पर देना। 
  • बड़े ब्रांड के हेडफोन किराए पर देना। 
  • एप्पल का आईफोन किराए पर देना। 
  • प्रेजेंटेशन के लिए प्रोजेक्टर किराए पर देना। 
  • ब्लूटूथ स्पीकर किराए पर देना। 
  • मोबाइल अथवा डीएसएलआर कैमरे के लिए ट्राइपॉड किराए पर देना। 
  • गेमिंग कंसोल किराए पर देना। 
  • एप्पल का आईपैड किराए पर देना। 

इस प्रकार के हजारों उत्पाद हैं जिन्हें किराए पर दिया जा सकता है। जो लोग खरीद नहीं सकते और जिन्हें कम समय के लिए ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है वह आपके प्रीमियम कस्टमर होंगे। आजकल कंपनियां रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ओपन मार्केट में उपलब्ध करा रही है। काफी कम दाम में मिल जाते हैं। यही खरीदना ठीक होगा। किराए का निर्धारण आप अपने बाजार के प्रचलित दरों के आधार पर कर सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!