Amazing facts in Hindi about ant - चींटी के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

0
चींटी, कहने को दुनिया के सबसे छोटे प्राणियों में से एक है परंतु यह दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशन है। लोग चींटी से अनुशासन सीखते हैं। सफलता के लिए निरंतर प्रयास करना सीखते हैं। अपनी प्राकृतिक क्षमता से कहीं अधिक बोझ उठाना सीखते हैं। कुल मिलाकर चींटी एक ऐसा प्राणी है जो उस इंसान को फिर से खड़ा होने में मदद करती है जो असफलता के बाद डिप्रेशन में चला गया है। आइए जानते हैं चींटी के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जिसके कारण चींटी, दुनिया भर के इंसानों के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन बन गई है।

  • चीटियां अचानक कहीं भी निकल आती है और फिर गायब हो जाती हैं क्योंकि जमीन के नीचे चीटियों की अपनी एक दुनिया होती है।
  • चीटियां दुनिया में सबसे ज्यादा अनुशासित प्राणी है। 
  • चीटियों की दुनिया में 20,000 से ज्यादा प्रजातियां हैं। 
  • पृथ्वी पर तापमान कितना भी हो चीटियां आराम से रह लेती हैं। 
  • वैज्ञानिकों के अध्ययन में पाया गया है कि चीटियां पृथ्वी पर करीब 15 करोड़ सालों से रह रही है। 
  • चीटियों की आयु 4 से 7 साल तक होती है। 
  • रानी चींटी करीब 15 साल तक जीवित रहती है। 
  • रानी चींटी अपने जीवन में लगभग 70000 अंडे देती है। 
  • आपके घर में जो चीटियां निकल कर आती हैं उन्हें मजदूर चींटी कहते हैं। 
  • रानी चींटी कभी मनुष्य के सामने नहीं आती। 
  • चीटियों की कुछ प्रजातियां मांसाहारी भी होती हैं। 
  • चीटियां हमेशा एक दूसरे को कम्युनिकेट करती हैं। अर्थात कभी कोई राज दिल में छुपा कर नहीं रखती बल्कि हर जानकारी दूसरी चींटी को उपलब्ध कराती है ताकि वह आगे बढ़ सके।

  • आपने देखा होगा चीटियां बहुत धीरे-धीरे चलती हैं परंतु यह उनकी पूरी स्पीड नहीं होती। 
  • चीटियों की स्पीड आपके अनुमान से काफी ज्यादा होती है। 
  • ‘सिल्‍वर ऐंट’ चींटी एक सेकंड में 855 मिलीमीटर की दूरी तय करती है। यानी कि 19 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है। 
  • एक स्वस्थ मनुष्य 12 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करता है। 
  • चीटियां मनुष्य के बराबर पैदल चल सकती हैं और वह भी वजन उठाकर। 
  • 60 डिग्री सेल्सियस वाली गर्म रेत पर चीटियां मजे से दौड़ लगाती हैं। 
  • एक चींटी अपने वजन से 20 गुना अधिक वजन लेकर चल सकती है। 
  • कीटों में चींटी का दिमाग सबसे तेज माना जाता है। 
  • क्या आप यकीन करेंगे चींटी में करीब 250,000 मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैं। 
  • चींटी के कान नहीं होते लेकिन उसके पैर में एक सेंसर होता है जिससे वह किसी के होने का एहसास कर लेती है। 

और सबसे अंत में सबसे मजेदार जानकारी: एक रानी चींटी का अपना इलाका होता है। चीटियां इलाके की वृद्धि की कोशिश करती हैं। ऐसा करते हुए जब वह किसी दूसरी रानी चींटी के इलाके में पहुंच जाती हैं तो युद्ध शुरू हो जाता है। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि कई बार चीटियों के बीच युद्ध कई हफ्तों तक चला। ज्यादातर यह कुछ घंटों तक चलता है और सबसे बड़ी बात यह कि चीटियां कभी भी अपनी रानी की थी के साथ गद्दारी नहीं करती।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!