Small Business Ideas- सुबह के 4 घंटे में ₹30000 महीने की कमाई और सारी छुट्टियां भी

आज अपन जो डिस्कस करने जा रहे हैं उसे Most successful small business ideas और Best business ideas to make money कैटेगरी में टॉप थ्री में रखा जाना चाहिए। इसमें कैपिटल इन्वेस्टमेंट बहुत कम है। किसी स्पेशल स्किल की जरूरत भी नहीं है। 5-10 हजार रुपए की मशीनों की जरूरत पड़ेगी जब अपनी इनकम ₹1000 प्रतिदिन से ज्यादा हो जाएगी। 

प्रॉब्लम स्टेटमेंट और बिजनेस अपॉर्चुनिटी

मनुष्य स्वभाव से आलसी होता है और बच्चों को हर रोज कुछ नया चाहिए होता है। पैरंट्स के सामने बड़ी प्रॉब्लम होती है बच्चों को हर रोज कुछ नया कैसे दिया जाए। संजीव कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार हर रोज बताते हैं लेकिन फिर भी भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि आज खाने में क्या बनाना है। बच्चों के स्कूल सुबह शुरू होते हैं। उन्हें लंच बॉक्स में कुछ अच्छा चाहिए। सुबह के समय आलस भी बहुत आता है। ऐसी स्थिति में बच्चों का लंच बॉक्स एक बड़ी प्रॉब्लम बन जाता है। यदि अपन इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देते हैं तो यही सॉल्यूशन अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी होगा। 

New business plan- step by step

  • सबसे पहले सबसे मुश्किल काम, सुबह 6:00 बजे से पहले उठना है और अपने इलाके में सर्च करना है, वह स्थान जहां से स्कूल के बच्चे सबसे ज्यादा गुजरते हैं। कोई बस स्टॉप, कोई भी कॉर्नर कुछ भी हो सकता है। 
  • सप्ताह में 2 दिन फल मंडी जाना है और अच्छे फल खरीद कर लेकर आना है। 
  • कुछ यूज एंड थ्रो कंटेनर खरीद कर लाना है। बस इतना ही काफी है। 
  • सुबह 6:00 बजे आपका प्यारा सा डिजाइन किया हुआ CART दिखाई देने लगना चाहिए, जो 10:00 बजे तक रहेगा। 
  • यहां पर बच्चों के खाली लंच बॉक्स में साफ करके कटे हुए फल भर कर दिए जाएंगे, 9:00 बजे के बाद ऑफिस के लिए जाने वाले कर्मचारी भी आ जाते हैं।
  • कुछ फलों को पहले से साफ करके रखेंगे, ताकि पूरी प्रोसेस में 1 मिनट से ज्यादा टाइम ना लगे। 
  • इंदौर में कुछ लोग ₹20 में टिफिन पैक कर देते हैं। बच्चों को जो चाहिए वह कटे हुए फल अपने टिफिन में ले जाते हैं। आप अपनी लोकल मंडी के हिसाब से प्राइस सेट कर सकते हैं। 
  • ₹20 में फलों से भरा हुआ टिफिन किसे बुरा लगता है। 
  • यदि हर रोज मात्र 100 टिफिन का आर्डर पूरा हुआ तो ₹1000 मिनिमम नेट प्रॉफिट आपका होगा। 
  • यदि डिमांड बढ़ने लगे तो चॉपिंग मशीन लगा सकते हैं। फलों को साफ करने और काटने में आसानी होगी। 
  • इसकी शुरुआत अधिकतम ₹5000 की पूंजी से हो जाती है। 
  • इंदौर में MPPSC मेंस परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स भी आजकल यही कर रहे हैं। 
  • Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

  • इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !