भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण करने के बाद कहा कि, एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है- देख लूंगा, निपटा दूंगा, पीस दूंगा।
एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है
सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली के लिए रवाना हो रहे थे। इससे पहले अपने संकल्प के अनुसार पौधारोपण करने के लिए स्मार्ट पार्क आए। यहीं पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि कभी वे खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं। कभी भविष्य वक्ता बताते हैं, कभी पंचांग पढ़ने लगते हैं। एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है- देख लूंगा, निपटा दूंगा, पीस दूंगा। कमलनाथ जी, आप बुजुर्ग नेता हैं। कम से कम संयम का परिचय दीजिए। गली में खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा बोल दे, तो ठीक लगता है, लेकिन मैं देख लूंगा, निपटा दूंगा, ये कोई सीनियर नेता बोलता है क्या?
ढोंग कर रहे हैं, सपने दिखा रहे हैं
उनका (कांग्रेस) वचन पत्र ढोंग पत्र है। आजकल वे (कमलनाथ) रोज एक ट्वीट कर देते हैं। कर्जा माफ, सबको रोजगार...। उन्होंने अपने वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किए और अब ढोंग कर रहे हैं। सपने दिखा रहे हैं। सपनों के लिए कौन-क्या लिख सकता है, लिख दो। करना तो कुछ है नहीं, लेकिन काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं चढ़ती।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।