भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय आवंटित कर दिया गया है। इसके अलावा MP CON LIMITED के कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा वृद्धि के आदेश भी जारी हो गए हैं।
हरदा, रतलाम, सीहोर और उमरिया- अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय आवंटित
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2023 को जारी आवंटन आदेश में हरदा रतलाम सीहोर और उमरिया जिलों में संचालित सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों के लिए 1.40 करोड़ रुपए अतिरिक्त मानदेय आवंटित कर दिया गया है। यह मानदेय संचालनालय के पत्र दिनांक 20 दिसंबर 2022 के द्वारा अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर जारी किया गया है।
आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा वृद्धि
मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, उन्नत विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में सेवाएं दे रहे MP CON LIMITED के कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा वृद्धि कर दी जाए क्योंकि कंपनी का अनुबंध आगामी 1 वर्ष तक के लिए नवीनीकृत कर दिया गया है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।