ग्वालियर। ग्वालियर में ठंड के कारण ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। पिछले 3 दिनों में 18 लोगों की मृत्यु हो गई। यह आंकड़ा केवल जयारोग्य चिकित्सालय, कल्याण एवं रतन ज्योति का है।
ठंड के अटैक से पीड़ित 142 मरीज भर्ती हुए, 18 की मृत्यु
पिछले तीन दिन में जयारोग्य चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी, कल्याण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रतन ज्योति डालमिया हार्ट सेंटर में हार्ट अटैक के 82 मरीज भर्ती हुए।इनमें से 12 की मौत हो गई। इसी तरह न्यूरोलॉजी विभाग के साथ इन दोनों निजी अस्पताल में ब्रेन अटैक के 60 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 6 लोगों की जान चली गई।
मरने वाले में मरीजों में ऐसे लोग अधिक हैं जो अस्पताल पहुंचने से पहले या फिर इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही मौत का शिकार हो गए। वहीं मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 50 फीसदी मरीज सर्दी,खांसी और निमोनिया के आ रहे हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।