BHOPAL NEWS- एमपी नगर से सुभाष नगर के बीच ट्रैफिक बंद, पढ़िए कब खुलेगा

भोपाल
। ट्रैफिक पुलिस ने एमपी नगर से सुभाष नगर के बीच जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। प्रेस कंपलेक्स तिराहा से इनकम टैक्स चौराहा तक की सड़क पूरी तरीके से बंद रहेगी। यह एक्शन मेट्रो रेल कारपोरेशन के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए लिया गया है। केंद्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन बन रहा है। 

ट्रैफिक पुलिस ने दिनांक 31 जनवरी से 27 फरवरी तक, कुल 28 दिनों के लिए डायवर्सन प्लान जारी किया है। भोपाल के लोगों से अपील की गई है कि वह एमपी नगर से सुभाष नगर और सुभाष नगर से एमपी नगर आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले हल्के वाहन इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई, निर्माण सदन, भू-जल भवन, बीएसएनएल ऑफिस, प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। लौटने वाले वाहन इसी रास्ते से गुजरेंगे। 

अन्य सभी वाहन सुभाष नगर, इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, केंद्रीय विद्यालय, राजस्व राहत भवन तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस, प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा होकर आ-जा सकेंगे। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !