BHOPAL NEWS- सीपीआर से पुलिस अधिकारी की जान बचाई, क्रिकेट खेलते में अटैक आ गया था

Bhopal Samachar
भोपाल
। पिछले कुछ समय से हंसते खेलते लोगों को हार्टअटैक की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कुछ लोगों का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो जाता है जबकि कुछ लोग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ देते हैं परंतु अब इसका समाधान नजर आने लगा है। कुछ दिनों पहले ग्वालियर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति की सीपीआर से जान बचाई थी और आज भोपाल में एक पुलिस अधिकारी की, साथी कर्मचारियों ने बिल्कुल उसी तरह सीपीआर देकर जान बचाई। 

हार्ट अटैक का प्राथमिक इलाज- तत्काल सीपीआर दिया, जान बच गई

रविवार सुबह ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में आरआई दीपक पाटिल क्रिकेट खेल रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। साथ खेल रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल मैदान पर ही सीपीआर दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। दीपक की उम्र 45 साल है। करीब 5 फीट 10 इंच उनकी लंबाई है। वर्तमान में 78 किलो वजन है।

1 साल में 31 किलो वजन घटाया 

दीपक पाटिल का वजन 109 किलो हो गया था। उन्हें खाने का काफी शौक था। एक बार में 10-12 रस मलाई तक खा जाते थे। मीठा और नमकीन का शौक होने के कारण बहुत ज्यादा कैलोरी खा लेते थे। ऐसे में उनका वजन धीरे-धीरे 109 किलो हो गया। अगस्त 2021 में उन्होंने डॉक्टर को चेक कराया। डाॅक्टर ने वजन कम करने के लिए वर्कआउट प्लान दिया। उसका पालन कर वह सालभर में 31 किलो वजन कम कर लिया। वह एक दिन छोड़कर जिम जाते हैं। 30 मिनट एक्सरसाइज करते हैं। इसके अलावा रोजाना सुबह वॉक करते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!