MPPSC NEWS- एडीपीओ परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां देखें

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
द्वारा Assistant District Prosecution Officer Examination 2021 - Vigyapti Regarding Helpline Numbers for Exam जारी की गई है। हम सभी उम्मीदवारों से अपील करते हैं कि कृपया सभी नंबर सेव करके रखें। ताकि वक्त जरूरत काम आवे। 

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से जारी विज्ञप्ति क्रमांक 11219 दिनांक 15 दिसंबर 2022 के माध्यम से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2022 अभ्यर्थियों हेतु कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी दी गई। लिखा है कि, आयोग के शुद्धिपत्र कं. 06/03/2021, दिनांक 02.12.2022 के अंतर्गत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 (OMR पद्धति से) दिनांक 18.12.2022 को एक सत्र में दोपहर 12:00 से 03:00 बजे तक, प्रदेश के 04 संभागीय मुख्यालयों इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में आयोजित की जा रही है। 

MPPSC ADPO EXAM-2021 HELPLINE NUMBER

उक्त परीक्षा के संचालन कार्य हेतु आयोग कार्यालय, इन्दौर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, परीक्षा संचालन हेतु अभ्यर्थी निम्नांकित दूरभाष नंबरों पर कार्यालयीन समय में परीक्षा संबंधित जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है :-
इन्दौर- 0731-2700406
भोपाल- 0731-2710076
जबलपुर- 0731-2715812
ग्वालियर- 0731-2701624

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!