MP NEWS- समग्र शिक्षा योजना कंप्यूटर और फर्नीचर हेतु सभी जिलों को 5-5 लाख स्वीकृत

भोपाल
। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु समग्र शिक्षा योजना (प्रारंभिक शिक्षा) में जिला स्तर पर प्रबंधकीय मद में स्वीकृत इक्विपमेंट एंड फर्नीचर की राशि के उपयोग के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र को पत्र जारी किया गया है। 

समग्र शिक्षा योजना, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बजट निर्देश

श्री धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बताया गया है कि, समग्र शिक्षा योजना (प्रारंभिक शिक्षा) की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट वर्ष 2022-23 में जिला स्तर पर प्रबंधकीय मद अन्तर्गत Equipment & Furniture मद में राशि रूपये 5 लाख (राशि रूपये पांच लाख) प्रति जिला स्वीकृत हुई है।

वर्तमान में समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत सभी प्रकार के भुगतान की प्रक्रिया Digi Gov Portal के माध्यम की जा रही है इस हेतु जिला स्तर पर वित्तीय कार्य हेतु प्रिंटर, स्केनर एवं कम्प्यूटर / लैपटॉप की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। साथ ही यदि इस मद में पूर्व वर्षों का कोई भुगतान शेष हो तो सर्वप्रथम उक्त भुगतान करें। 

तत्पश्चात् शेष बची राशि का उपयोग जिले की आवश्यकतानुसार नवीन उपकरण एवं फर्निचर हेतु म.प्र. भण्डार कय नियमों का पालन करते हुये GEM Portal के माध्यम से कय प्रक्रिया किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त हेतु सामान्य मद में उपलब्ध राशि का उपयोग किया जाना है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!