JABALPUR के हाई प्रोफाइल बिल्डर मंछानी के खिलाफ EOW में FIR, सरकारी खजाने में गड़बड़ी का मामला

जबलपुर
। शहर के हाईप्रोफाइल बिल्डर शंकर मंछानी मेसर्स कृष्णा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अमित धवन डायरेक्टर श्रीजी प्रमोटर एण्ड डेवलपर, फरीदाबाद, किशोर कुमार बुधरानी जबलपुर, मनोज कुमार, डायरेक्टर ओएसिस बिल्टमार्ट प्रालि, नोएडा एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 एवं 120 बी के तहत EOW द्वारा FIR दर्ज की गई है। 

इन सभी पर आरोप है कि, बिल्डर शंकर मंछानी ने विभिन्न शर्तों के तहत विजय नगर स्थित शताब्दीपुरम में 8530 वर्गमीटर, भूमि का निर्माण एवं विकाय कार्य के लिए प्रीमियम राशि 7 करोड़ 78 लाख 45 हजार 284 रुपये, शताब्दीपुरम में 7240 वर्गमीटर भूमि प्रीमियम राशि 6 करोड़ 62 लाख 46 हजार रुपये, ग्रुप रो हाउसिंग के आवंटन के लिए आरक्षित भूखंड के निर्माण एवं विकास कार्य के लिए प्रीमियम राशि 6 करोड़ 73 लाख 85 हजार 850 रुपये एवं मुस्कान गोल्ड के अंतर्गत आरक्षित भूखंड 16650 वर्गमीटर के निर्माण एवं विकास कार्य के लिए प्रीमियम राशि 23 करोड़ 30 लाख 83 हजार 350 रुपये का जबलपुर विकास प्राधिकरण से एक हजार रुपये के स्टांप एवं बिना पंजीयन के अनुबंध संपादित किए गए। 

जांच में पाया गया कि आरोपितों के द्वारा जबलपुर विकास प्राधिकरण से किए गए अनुबंध में स्टांप एवं पंजीयन शुल्क को लेकर धोखाधड़ी कर अपर्याप्त राशि के स्टांप से अनुबंध किया गया। जिससे एक करोड़ 49 लाख 58 हजार 334 रुपये की स्टांप चोरी की गई। आरोपितों ने यह राशि अब तक जमा नहीं कराई है। 

जांच के बाद आरोपितों शंकर मंछानी निवासी नेपियर टाउन, अमित धवन 708, सेक्टर 15 फरीदाबाद उप्र, किशोर कुमार बुधरानी निवासी नेपियर टाउन जबलपुर तथा मनोज कुमार निवासी नोएडा एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 99/22, धारा 420, 120बी, भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है।

About SHANKER LAL MANCHANNI

Shanker Lal Manchanni is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 02707529. Following is their current and past directorship holdings.
ROSEMARY VINIMAY PRIVATE LIMITED, Director 31 October 2011
MAA BHAWANI CONSTRUCTION & DEVELOPERSPRIVATE LIMITED, Director 09 February 2010
MANCHANI HOTELS PRIVATE LIMITED, Director 14 February 2017
OASIS BUILDMART PRIVATE LIMITED, Director, 12 January 2011
SHRIJI PROMOTERS AND DEVELOPERS PRIVATELIMITED, Director, 15 July 2009
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!