भोपाल। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 3) भर्ती प्रक्रिया में लिस्ट अपलोड होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। लोक शिक्षण संचालनालय से आवश्यक सूचना जारी हुई है। यह इतनी जल्दबाजी में जारी हुई है कि इसमें जावक क्रमांक हाथ से लिखा गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल की ओर से जारी आवश्यक सूचना क्रमांक UCR/C/157/2022/2177 दिनांक- 8.12.2022 में लिखा है कि, प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जाने वाली अभ्यार्थियों की सूची अपरिहार्य कारणों से दिनांक 8.12.2022 को जारी नहीं हो पा रही है।
सूची अपलोड करने की दिनांक एवं दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया हेतु शीघ्र ही पृथक से सूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे पोर्टल trc.mponline.gov.in को सतत रूप से देखते रहे।