शिक्षकों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वां वेतनमान निर्धारित करें: कमिश्नर- GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। विभिन्न विभागों में पदस्थ जिन शासकीय सेवकों का सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है, उन सभी का जल्द से जल्द वेतन निर्धारण कराने के निर्देश संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने दिए हैं। 

उन्होंने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के माध्यम से वेतन निर्धारण कराने के लिए जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लिखित में निर्देशित करें। संभाग आयुक्त श्री सिंह ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से इस आशय का प्रमाणीकरण भी लेने को कहा है कि उनके अधीनस्थ सभी शासकीय सेवकों का वेतन निर्धारण करा लिया गया है। 

खासतौर पर अध्यापक संवर्ग से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक संवर्ग में संविलियन हुए सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी नहीं हो पाया है। साथ ही कुछ अन्य विभागों में भी शासकीय सेवकों का वेतन निर्धारण होना शेष है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });