SIT Xpress N BHOPAL ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवं सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट का रिजल्ट - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। एसआईटी एक्सप्रेशन इंस्टिट्यूट द्वारा मिस एंड मिस्टर मध्यप्रदेश सौंदर्य स्पर्धा एवं सुपर मॉडल इंडिया कॉन्टेस्ट का आयोजन कैंपियन स्कूल ऑडिटोरियम में किया गया। सौंदर्य स्पर्धा के फिनाले में निर्णायक के रूप में मिसेज नॉर्थ ईस्ट एशिया खिताब की विजेता मिसेज वर्षा चौहान दिल्ली एवं मिसेज टाइटेनिक इंटरनेशनल आरती मेहता और अर्जुन यादव मॉडल एक्टर मुंबई उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के आयोजक योगेश राय और माधुरी देवखेदकर द्वारा बताया गया कि दोनों सौंदर्य स्पर्धा के फिनाले में फर्स्ट राउंड में ट्रेडिशनल इसके पश्चात वेस्टर्न राउंड ने सभी प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। तृतीय टैलेंट राउंड में सभी ने अपने डांस से ऑडियंस को एंटरटेन किया। अंतिम राउंड मैं प्रश्न उत्तर राउंड मैं जाने के लिए फीमेल इवनिंग वेयर एवं मेल फॉर्मल राउंड किया गया। 

एसआईटी एक्सप्रेशन मिस मध्य प्रदेश विनर्स की लिस्ट
  • विनर आयुषी दुबे सिरोंज, विदिशा
  • फर्स्ट रनर-अप हर्षिता जैन छिंदवाड़ा 
  • सेकंड रनर-अप आयुषी रावत मंदसौर 

एसआईटी एक्सप्रेशन मिस्टर मध्य प्रदेश विनर्स की लिस्ट
  • विनर कारन जादौन ब्यावरा 
  • फर्स्ट रनरअप अमन खान रेहली, जिला सागर 
  • सेकंड रनरअप सौरभ लोधी ग्वालियर 

एसआईटी एक्सप्रेशन मध्य प्रदेश सबटाइटल 
  • मिस कॉंफिडेंट आयुषी दुबे सिरोंज 
  • मिस फोटोजेनिक नंदिनी नौगारिया छत्तरपुर 
  • मिस टैलेंटेड प्रिय सिंह सागर 
  • मिस्टर पर्सनालिटी सौरभ लोधी, ग्वालियर 
  • मिस्टर फोटोजेनिक शिव सेन, बीना
  • मिस्टर टैलेंटेड अमन कुमार सिंह भोपाल

एसआईटी एक्सप्रेशन सुपरमॉडल इंडिया 
  • मिस्टर विनर हर्ष द्विवेदी सतना 
  • मिस विनर पूजा चौधरी नरसिंहपुर
  • मेसर्स विनर रेखा साहु भोपाल 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!