भोपाल। हर हर शंभू ऑडियो प्ले पूरी दुनिया में फेमस होने के बाद अब उज्जैन में जटाधारी साधु द्वारा हर हर शंभू पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।
हर-हर शंभू, शंभू! देवा महादेवा, शंभू.... ऑडियो रातो रात वायरल हुआ और फिर दुनिया भर में सबकी पसंद बन चुका है। अब इसी संगीत में मंत्र जाप पर एक जटाधारी साधु का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रिकॉर्ड किया गया। 1 मिनट 7 सेकेंड का यह VIDEO उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर का है।
इन साधु का नाम आजाद नाथ है। बाबा रेलवे स्टेशन के बाहर ही रहकर गुजर-बसर करते हैं। सोमवार रात स्टेशन के बाहर किसी ने शंभू...शंभू भजन बजाया तो बाबा खुद को रोक नहीं पाए और झूम उठे। ट्रेन का वेट कर रहे कुछ युवकों ने उनका VIDEO बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास साधू बाबा की हर हर शंभू पर शानदार प्रस्तुति , जय महाकाल pic.twitter.com/ADUr0epfUv
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) November 1, 2022