MP NEWS- कमलनाथ ने कलेक्टरों को कोर्ट कार्रवाई की धमकी दी, सभी SP को भी लिखा था

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिलों के कलेक्टरों को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हित में पद का दुरुपयोग किया, किसी भी प्रकार का पक्षपात किया तो उनके विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। 
 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नवंबर-दिसंबर 2022 में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस संबंध में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला स्तर जिला निर्वाचन अधिकारी को इस तरह के पत्र भेजे गए हैं, जिनमें जानबूझकर कुछ मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

कांग्रेस पार्टी की पोलिंग को संवेदनशील घोषित किया जा रहा है: कमलनाथ

जिन मतदाताओं का समूह भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करता है, उनके मतदान केंद्रों को जानबूझकर मौजूदा जगह से दूर करने और संवेदनशील बनाए जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को लिखे पत्र में यह बात कही।

कांग्रेस के मतदाताओं के पोलिंग बूथ बदले जा रहे हैं: कमलनाथ

श्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिली है की गरीब बस्तियों, अनुसूचित जाति, जनजाति क्षेत्रों एवं अल्पसंख्यक क्षेत्रों के मतदाताओं को उनके मतदान क्षेत्रों से दूर मतदान केंद्र आवंटित किए जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वह मतदान ही ना कर पाएं। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कलेक्टरों से निवेदन किया

श्री कमलनाथ ने कहा का इस तरह सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अनधिकृत रूप से अनुचित लाभ प्राप्त करने का षड्यंत्र कर रही है। श्री कमलनाथ ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के बारे में कोई फैसला करेंगे। अगर कोई मतदान केंद्र पहले कभी संवेदनशील नहीं रहा है तो उसे अचानक बिना किसी कारण के संवेदनशील नहीं बनाया जाये। 

जिस कलेक्टर ने नियम तोड़ा उसके खिलाफ कोर्ट चले जाएंगे: पूर्व मुख्यमंत्री

श्री कमलनाथ ने सभी कलेक्टरों से आग्रह किया कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे और किसी भी तरह सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में या नियमों के विरुद्ध कार्य नहीं करेंगे। श्री कमलनाथ ने कहा कि अगर कोई कलेक्टर नियम विरुद्ध कार्य करता है तो उसके खिलाफ न्यायालय की शरण में जाएंगे या अन्य जो कार्यवाही उचित होगी उसे किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!