MP COLLEGE ADMISSION- फार्मेसी कोर्स में एडमिशन हेतु नया शेड्यूल घोषित

भोपाल
। तकनीकी शिक्षा संचालनालय (DET) मध्यप्रदेश शासन द्वारा बी फार्मा, डी फार्मा, एम फार्मा एवं फार्मा डी में एडमिशन के लिए नया डेट शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन कॉलेजों के पास फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का अप्रूवल नहीं था, उनमें अब एडमिशन हो सकेंगे। 

फार्मेसी काउंसिल के अप्रूवल के कारण काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी। दिनांक 30 अक्टूबर 2022 तक 19400 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अब दिनांक 19 नवंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022 तक 3 राउंड में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। तीसरे राउंड में 28 से 29 दिसंबर तक कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी।

पिछले सत्र 2021-22 में डी. फार्मेसी के 128 कॉलेजों में 7680 सीट थीं। बी. फार्मेसी के 122 कॉलेजों में 10920 सीट एम. फार्मेसी के 51 कॉलेजों में 1390 सीट और फार्म डी के एक कॉलेज में 30 सीट थी एम.फार्मेसी को छोड़कर तीनों कोर्सेस की शतप्रतिशत सीटों पर एडमिशन हुए थे। 

मध्यप्रदेश में फार्मेसी कोर्स रजिस्ट्रेशन एवं एडमिशन क शेड्यूल

  • 19 से 27 नवंबर तक- रजिस्ट्रेशन एवं कैंसिलेशन
  • 28 से 29 नवंबर तक- रजिस्ट्रेशन में सुधार
  • 21 नवंबर से दिसंबर तक- चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग
  • 2 दिसंबर- कॉमन मेरिट लिस्ट का प्रकाशन
  • 7 से 13 दिसंबर तक- कॉलेज अलॉटमेंट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं एडमिशन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !