अब सोना-चांदी की तरह शेयर और म्यूचुअल फंड भी गिरवी रख सकते हैं- Loan Against Securities

यह उन लोगों के लिए बड़ी खबर है जो म्यूचल फंड और शेयर बाजार में निवेश करते हैं। अब से पहले तक इसका सबसे बड़ा ड्रॉबैक यही था कि हाई रिटर्न सुनिश्चित होने के बावजूद जरूरत पड़ने पर म्यूचल फंड या शेयर्स को बेचना पड़ता था, लेकिन अब एक कंपनी ने  Loan Against Securities (Shares/Mutual Funds) लॉन्च कर दिया है। 

शेयर खरीदने के लिए लोन मिलता है

Mirae Asset Financial Services (India) Pvt. Ltd दावा करती है कि उसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से Non-Banking Financial Company (NBFC) का लाइसेंस मिला है। या कंपनी म्यूचल फंड एवं शेयर्स को गिरवी रखकर ₹10000 से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन देती है। इसके अलावा यह कंपनी ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराती है। यानी इस कंपनी के पैसे से आप शेयर खरीद सकते हैं और मुनाफा कमाने के बाद कंपनी का पैसा कंपनी को वापस लौटा सकते हैं। इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आपको कंपनी का ऑफिशल मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

M-finance mobile app यहां से DOWNLOAD करें

Mirae Asset Financial Services थे ऑफिशल मोबाइल एप M-finance को इंस्टॉल करने के बाद बड़ी आसानी (6 steps. 1. Register 2. Select type of Loan 3. KYC Verification 4. Select & Pledge Securities 5. Verify your Bank Account via E-mandate 6. Loan Agreement Signing) से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है। यहां क्लिक करके आप गूगल प्ले स्टोर के उस वे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से M-finance mobile app DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !