GWALIOR चंबल के सरकारी कर्मचारियों के डिपार्टमेंटल एग्जाम की तारीख- NEWS TODAY

ग्वालियर
। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न विभागों के ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर से नियमित लेखा प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनके लिए 20 नवम्बर को विभागीय लेखा प्रशिक्षण परीक्षा आयोजित होने जा रही है। 

इस दिन यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक भोपाल स्थित राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल www.mptreasury.org पर अपलोड किए जायेंगे। यहीं से परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

बंदी बचान सिंह की मृत्यु की न्यायिक जाँच, साक्ष्य माँगे

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदी बचान सिंह की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जाँच की जा रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री महेन्द्र सैनी के न्यायालय द्वारा यह जाँच की जा रही है। इस संबंध में 02 दिसम्बर 2022 तक साक्ष्य माँगे गए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!