MP डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल Exam की Model Answer Key जारी , यहां देखें

जबलपुर
। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) परिक्षा 2022 MPHJSE (LCE) 2022 की प्रपोज्ड मॉडल आंसर की जारी कर दी है। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2022 को किया गया था इसके बाद दिनांक 7 नवंबर 2022 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा इस परीक्षा की मॉडल आंसर की जारी कर दी गई है। 

यदि की कोई उम्मीदवार इस प्रपोज्ड मॉडल आंसर की पर कोई ऑब्जेक्शन लगाना चाहता है, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ (Source Documents) प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, एग्जाम हाई कोर्ट, मध्य प्रदेश को 3 दिन के अंदर ईमेल द्वारा सूचित कर सकता है। सभी आपत्तियों पर निर्णय के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।

MP High Court District Judge Entry Level Proposed Answer Sheet Link

यह एग्जाम OMR SHEET BASED एग्जाम था। उम्मीदवार यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से प्रपोज्ड मॉडल आंसर शीट देख सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।