20000 अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई शुरू- MP karmchari news

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जानकारी को अपडेट किया जा रहा है। इसके बाद युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

श्री अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। स्कूल शिक्षा के सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में लगभग 20000 शिक्षक ऐसे हैं जो शहरी क्षेत्रों में अतिशेष हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है। 

मध्य प्रदेश के जिला स्तर से जो समाचार अक्सर आते रहते हैं उनके हिसाब से पॉलीटिकल नेताओं के परिवार के लोग, कर्मचारी नेताओं के परिवार के लोग, लोक शिक्षण संचालनालय और राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों से जुड़े हुए लोग स्कूलों में अतिशेष हैं। यानी इनकी स्कूल को जरूरत नहीं है परंतु फिर भी स्कूल में पदस्थ हैं और बिना किसी काम के वेतन प्राप्त कर रहे हैं।