Small Business Ideas- ना घर, ना दुकान, 15000 की मशीन से ₹2000 रोज कमाएंगे

Bhopal Samachar
0
जब आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी पूंजी नहीं होती और आप स्मॉल स्केल बिजनेस से अपनी लाइफ सरवाइव करने का प्लान बना रहे होते हैं। तब कई सारे बिजनेस आइडिया आपके घर को ही दुकान बनाने का मशवरा देते हैं, लेकिन जिन लोगों के पास अपने घर में एक कमरा भी एक्स्ट्रा नहीं होता, वह क्या करें। आइए आज एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया पर डिस्कस करते हैं। 

मशीनों के बाजार में pressure washing machine लगभग ₹15000 में आ जाती है। पहले ज्यादा नहीं थी लेकिन अब उस सर्विस की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है जो pressure washing machine से की जा सकती है। लोगों के घरों में, ऊपर छत पर, पार्किंग एरिया में और हाई प्रोफाइल बंगलो में कुछ ऐसी जगह होती है जहां नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती। वहां कचरा इतनी मजबूती से जमा हो जाता है कि उसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। 

pressure washing machine ऐसे कचरे को पलक झपकते ही गायब कर देती है। फर्श पर टाइल्स हो या ब्लॉक या फिर कुछ और, थोड़ी ही देर में चमचमाने लगता है। छत साफ होकर ऐसी दिखने लगती है जैसे बिल्कुल नई हो। जब से भारत में स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है, इस प्रकार की साफ-सफाई की डिमांड काफी बढ़ गई है। 

कई सरकारी पार्क एवं महान व्यक्तियों की समाधि आदि ऐसे स्थान होते हैं जहां साल भर में एक बार बड़ा कार्यक्रम होता है परंतु साल भर वहां ठीक प्रकार से साफ सफाई भी नहीं होती। स्थानीय निकाय, नगर निगम, नगर पालिका जो भी है, उसके लिए संविदा पर काम कर सकते हैं। जहां पर कोई बड़ा इवेंट होने वाला हो, काम आसानी से मिल सकता है। 

ऊपर वाले फोटो में जो दंपति दिखाई दे रहे हैं वह लंबे समय से यूनाइटेड स्टेट (634 Mendelssohn Ave N Golden Valley) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब इन्होंने एक कंपनी बना ली है जिसमें कई कर्मचारी काम करते हैं।

यदि आप भारत के किसी छोटे शहर में है तो शुरुआत में आपको अपनी मशीन का प्रदर्शन करना होगा और उसके बाद लोग अपने आप आपको बुलाने लगेंगे। फिर तो आप जानते ही हैं, बिना मशीन वाले अकुशल श्रमिक कि भारत में दैनिक मजदूरी ₹500 है। अपन मशीन लेकर जाएंगे तो कम से कम ₹1000 तो चार्ज करेंगे और शहर कितना भी छोटा क्यों ना हो एक दिन में दो साइट क्लीन करने का काम तो मिल ही सकता है।

कुछ फोटो देखिए, बिजनेस कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएगा 







भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!