MP NEWS- नायब तहसीलदार की नवविवाहिता फांसी पर लटकी मिली, छिंदवाड़ा का मामला

भोपाल
। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से खबर आ रही है कि  साउथ सिविल लाइन में देवरे कॉलोनी में रहने वाले नायब तहसीलदार विक्रम ठाकुर की पत्नी प्रज्ञा ठाकुर (25 वर्ष) की डेड बॉडी उनके अपने घर में फांसी पर झूलती हुई मिली है। 3 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। गोद में 10 महीने का बच्चा था। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था।

बेमौसम बरसात के नुकसान का मुआवजा सरकार देगी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। 

उन्होंने कहा कि हम सर्वे भी करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे।अन्नदाता को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। किसान भाई चिंता ना करें, मैं और सरकार आपके साथ खड़े हैं।जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कर किसानों को संकट से पार निकाल ले जाएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!