आदिपुरुष फिल्म निर्माता को मध्य प्रदेश सरकार की चेतावनी- MP BOLLYWOOD NEWS

भोपाल
। वैसे तो मध्य प्रदेश फिल्म फ्रेंडली स्टेट है परंतु मनोरंजन में मर्यादा का पालन कराने के लिए भी तत्पर रहती है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आदि पुरुष फिल्म के निर्माता को चेतावनी दी है। यदि उन्होंने अपनी फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ क्षेत्र दतिया से विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। 

उन्होंने कहा कि हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है। मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!