मध्यप्रदेश कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर- DIWALI से पहले लक्ष्मी का आगमन, एरियर के साथ सैलेरी एडवांस

भोपाल
। मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दीपावली से पहले उनके घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। मध्यप्रदेश शासन ने तय किया है कि अक्टूबर के महीने में 38% DA के साथ एडवांस सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। 

सरकारी खजाने से कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट में दीपावली से पहले 412 करोड रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर के महीने का वेतन जो नवंबर के महीने में मिलना था, दीपावली से पहले भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने नोटशीट लिख दी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के 32 कर्मचारी संगठनों में दीपावली से पहले नवीन महंगाई दर के साथ अग्रिम वेतन और एरियर की मांग की थी। 

सरकारी खजाने के सूत्रों का कहना है कि 20 अक्टूबर के बाद कर्मचारियों का वेतन रिलीज किया जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो मध्य प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगभग ₹2500 एक्स्ट्रा और अधिकारी को लगभग ₹45000 पिछले महीने के वेतन के अतिरिक्त मिलेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!