BHOPAL NEWS- करौंद में कपड़ों की एक दर्जन दुकानें जलकर राख

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली की रात करौंद हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कपड़ों की दुकानों में अचानक आग लग गई। 12 दुकानें जलकर राख हो गई। नगर निगम की ओर से तैनात इमरजेंसी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। 

एक अन्य खबर वल्लभ नगर अवधपुरी से आ रही है। BHEL सेक्टर में दीपावली की आतिशबाजी से एक स्टेशनरी की दुकान में आग लग गई। दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। भोपाल शहर में दीपावली धूमधाम से मनाई गई। इस साल लोगों में पहले से ज्यादा उत्साह देखा गया। इसके कारण शांतिभंग और उपद्रव की घटनाएं भी हुई। 

भोपाल में कलेक्टर ने तेज आवाज वाले पटाखों पर धारा 144 लगा दी थी। पुलिस को निर्देशित किया गया था कि उल्लंघन करने वाले को आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जाए। शहर में पटाखों पर प्रतिबंध के आदेश का खुला उल्लंघन हुआ। तेज आवाज वाले पटाखे सुबह तक गूंजते रहे। 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !