भोपाल। रविवार को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह को उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के साथ सेकंड काउंसलिंग कराने के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने में सहयोग के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा।
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पात्र अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाती है तब शिक्षक भर्ती की मांगों को लेकर भी प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से- रंजीत गौर,बिहारी यादव, ललित बिजोरिया,आशीष कुमार नरेंद्र मेहरा सहित अन्य पात्र अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में कई प्रकार के सुधार कार्य किए हैं इसलिए भी मध्य प्रदेश के भावी शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी से शिक्षक भर्ती कराने में सहयोग की अपील की है।