इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रेसकोर्स रोड पर आईडीए बिल्डिंग में रविवार की शाम को आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि कुछ ही देर में आग का दायरा काफी बढ़ गया।
शहर में रविवार शाम इंदौर विकास प्राधिकरण भवन में भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। यह आग न्यू इंडिया इंश्योरेंस के दफ्तर में लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि आग बुझाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं।
आग में कार्यालय का रिकार्ड जलने की खबर सामने आ रही है। सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंंच गया है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।