MPPSC NEWS- चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती हेतु शॉर्टलिस्टिंग के अधिभार अंक घोषित

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना पत्र (चिकित्सा विशेषज्ञों के पदों की पूर्ति के संबंध में चयन प्रक्रिया का निर्धारण) में लिखा है कि एमपीपीएससी द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों के पदों की पूर्ति हेतु कुल 5 विज्ञापन जारी किए गए थे। 

इनके माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, निश्चित ना विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, पैथोलॉजी विशेषज्ञ, शल्य क्रिया विशेषज्ञ, रेडियोलोजी विशेषज्ञ, क्षय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जानी थी। 

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने सूचना पत्र में बताया है कि जारी किए गए विज्ञापनों की कंडिका '9 चयन प्रक्रिया टीप :- (1)' में उल्लेख किया गया था कि अभ्यर्थियों की संख्या विज्ञापित पदों के पाँच गुना से अधिक होने पर shortlisting के आधार पर विभिन्न श्रेणियों/उपश्रेणियों हेतु विज्ञापित पदों के पाँच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। shortlisting हेतु अपनाए जाने वाले आधार यथासमय अधिसूचित किए जाएंगे। 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ, मध्यप्रदेश के पत्र क्र./ विज्ञप्त/ 2022/1190 दिनांक 29.07.2022 के अनुसार उक्त विज्ञापनों हेतु shortlisting के लिए निम्नानुसार अधिभार अंक निर्धारित किए जाते हैं:-
  • कक्षा 12वीं में अर्जित अंकों का प्रतिशत (100% को 10 अंक मानते हुए गणना की जाएगी।) Welghage अंक 10
  • राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद् /म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद् से एम.बी.बी.एस.
  • (100% को 25 अंक मानते हुए गणना की जाएगी) Welghage अंक 25
  • थीसिस कार्य (हाँ होने की दशा पर 10 अंक, ना होने की दशा में 00 अंक) Welghage अंक 10
  • अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता केवल उसी विधि में जिसमें विशेषज्ञ हेतु आवेदन किया गया है। (फेलोशिप/सर्टिफिकेट कोर्स/डी.एन.बी./पी. जी. डिप्लोमा) (हाँ होने की दशा पर 05 अंक ना होने की दशा में 00 अंक) Welghage अंक 
  • कुल प्राप्तांक 50
विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !