MP PEB NEWS- प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 29 सितंबर 2022 घोषित की गई है। 

शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव

1. B.E. (CS/ IT)/ B.Tech (CS / IT)MCA.
2 MBA or PGDBM (any stream).
Minimum 15 years of experience with at least 6 years of experience in managing life cycle of event/field based IT/e-Governance projects online examination and managing software development life cycle.

वांछनीय योग्यता
1 Knowledge online exam conducting software. solutions and possibilities.
2. Prior exposure to work with the government departments/functions/event based conduct of online
exam be preferred. 3 Certification in project/Program Management. 

1. मानदेय के रूप में राशि रू. 1.50 लाख प्रतिमाह देय होगी।
2. प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट के पद पर नियुक्ति संविदा आधार पर प्रथमतः 01 वर्ष के लिये होगी। ( आवश्यकतानुसार अवधि घटाई / बढ़ाई जा सकेंगी)

आवेदन दिनांक 29/09 / 2022 सायं 05.30 बजे तक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल, "चयन भवन", मेन रोड नं-1, चिनार पार्क (ईस्ट), भोपाल - 462011 को डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किया जा सकते हैं। लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अंकित करें। समय सीमा के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पद हेतु उपयुक्त आवेदकों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाकर अंतिम चयन किया जायेगा। आवेदन के संबंध में पीईबी का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !