MP NEWS- अतिथि शिक्षक भर्ती की तारीख बढ़ाई, सह-अकादमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सरकारी स्कूलों में सह-अकादमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था तिथि में वृद्धि कर दी है। पहले 21 सितंबर घोषित की गई थी और अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2022 घोषित किया गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक 479 द्वारा यह जानकारी दी है। संत लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक 414 एवं 416 दिनांक 8 सितंबर 2022 के संदर्भ में यह जारी किया गया है। संदर्भित पत्र में उल्लेखित पदों को अतिथि शिक्षक पोर्टल में अपडेट करने की प्रक्रिया के दृष्टिगत अकादमी एवं खेलकूद विषय के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि की गई है। 

अतिथि शिक्षक नियुक्ति संबंधी समय सारणी

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन- 7 अक्टूबर 2022 से 
  • विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना- 12 अक्टूबर 2022 
  • एसएमबीसी की बैठक -14 अक्टूबर 2022 
  • अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में जॉइनिंग- 15 अक्टूबर 2022 से

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!