MP NEWS प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 भर्ती तारीख की घोषणा, EWS के कट ऑफ घटाए

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 3) के रिजल्ट और भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की तारीख घोषित कर दी है। इसके अलावा EWS उम्मीदवारों के उत्तीर्ण अंक घटाए जाने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।

शिक्षक वर्ग 3 भर्ती- EWS उम्मीदवारों के उत्तीर्ण अंक घटाने की आधिकारिक घोषणा

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (EWS) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटा कर 50 प्रतिशत कर दिये हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है।

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 रिजल्ट और भर्ती की तारीख घोषित

आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि इस संशोधन अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जायेगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त कॉउंसलिंग की जायेगी। 

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3- रिक्त पदों की संख्या

स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98, इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जायेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !