अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में गड़बड़ी हुई तो DEO के खिलाफ कार्रवाई होगी: डीपीआई कमिश्नर - BHOPAL NEWS

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी भी जिले में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में गड़बड़ी पाई गई तो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

विभागीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देशित करते हुए श्री अभय वर्मा आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में बहुत सी शिकायतें प्राप्त हो रही है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अतिथि शिक्षकों की वेतन का भुगतान समय पर करें। 

जिन अतिथि शिक्षकों के द्वारा पूर्व में अध्यापन कार्य कराया गया है उन्हें वरिष्टता के क्रम में रखते हुए नियुक्ति प्रदान की जाये। यदि किसी भी विद्यालय की शिकायत प्राप्त होती है कि किसी कनिष्ट एवं बिना अनुभवी शिक्षक को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है ऐसी स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। 

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने के पूर्व मान. उच्च न्यायालय के निर्देशों का भी पालन किया जावे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !