भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसी दिन कूनो नेशनल पार्क में 8 अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग होगी। PM इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी CM शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी।
PM के दौरे के लिए भोपाल और श्योपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। श्योपुर में 7 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इसमें 3 नेशनल पार्क के भीतर बन रहे हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से चीतों को शिफ्ट किया जाएगा, जबकि पार्क के बाहर भी VVIP के आगमन के लिए 4 हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चीते नामीबिया से पहले दिल्ली लाए जाएंगे। यहां से उन्हें ग्वालियर एयरपोर्ट लाया जाएगा। इसके बाद चीते हवाई मार्ग से कूनो पालपुर आएंगे।
MP के कूनो में 8 चीते लाने की तैयारी पूरी
मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 8 चीते लाने की तैयारी है। इनके पहले 15 अगस्त तक कूनो लाने की तैयारी चल रही थी। हालांकि, तब इसकी तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई थी।