JABALPUR NEWS- हाउसिंग बोर्ड की महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर। 
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में लोकायुक्त ने हाउसिंग बोर्ड कॉरपोरेशन में छापामार कार्रवाई की है। जहां हाउसिंग बोर्ड धनवंतरी नगर में पदस्थ वरिष्ठ सहायक कार्यालय संपत्ति अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया हैं। 

दरअसल कार्यालय संपत्ति अधिकारी पुष्पा बैन के द्वारा बैंक की एनओसी देने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को की थी। जिसका परीक्षण लोकायुक्त एसपी संजय साहू के द्वारा कराया गया। जहां शिकायतकर्ता ने आज सहायक संपत्ति अधिकारी पुष्पा बैन को बैंक की एनओसी के रिश्वत की एवज में 5 हजार दिए। 

लोकायुक्त की टीम ने संपत्ति अधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम के द्वारा जांच अभी भी जारी है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक नरेश बहरा, मंजू तिर्की सहित अन्य सदस्य मौजूद हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!