GWALIOR NEWS- सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने बताया, 2 करोड़ में 6 पार्षद खरीदे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीति करने वाली ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके और डबरा विधायक सुरेश राजे के बीच में जबरदस्त बहस होती हुई सुनाई दे रही है। इस दौरान बोला कि उन्होंने कांग्रेस विधायक से 2 करोड रुपए में 6 पार्षद खरीदे थे। 

इमरती देवी ने समाज के सामने कहा, कांग्रेस विधायक ने अपने पार्षद बेचे थे

यह वीडियो एक सामाजिक कार्यक्रम का है। विधायक सुरेश राजे और इमरती देवी दोनों एक ही समाज से आते हैं। आपस में रिश्तेदार भी हैं। कार्यक्रम के बीच में अचानक इमरती देवी ने आकर विधायक राजेश से विवाद करना शुरू कर दिया। इमरती देवी ने समाज के सामने विधायक से कहा कि आपने अपने छह पार्षद मुझे बेचे थे। आपने बेचे थे इसलिए मैंने खरीदे थे। 

शायद से पहले विधायक सुरेश राजे ने इस विषय को लेकर इमरती देवी के प्रति कोई बयान दिया होगा। जिस प्रकार से इमरती देवी ने आकर बातचीत की शुरुआत की, वह किसी दूसरे बयान से संबंधित थी। इमरती देवी ने खुलेआम कहा कि 6 पार्षदों के बदले 2 करोड रुपए दिए हैं। यह वीडियो सहराई गांव का बताया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!