मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीति करने वाली ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके और डबरा विधायक सुरेश राजे के बीच में जबरदस्त बहस होती हुई सुनाई दे रही है। इस दौरान बोला कि उन्होंने कांग्रेस विधायक से 2 करोड रुपए में 6 पार्षद खरीदे थे।
इमरती देवी ने समाज के सामने कहा, कांग्रेस विधायक ने अपने पार्षद बेचे थे
यह वीडियो एक सामाजिक कार्यक्रम का है। विधायक सुरेश राजे और इमरती देवी दोनों एक ही समाज से आते हैं। आपस में रिश्तेदार भी हैं। कार्यक्रम के बीच में अचानक इमरती देवी ने आकर विधायक राजेश से विवाद करना शुरू कर दिया। इमरती देवी ने समाज के सामने विधायक से कहा कि आपने अपने छह पार्षद मुझे बेचे थे। आपने बेचे थे इसलिए मैंने खरीदे थे।
शायद से पहले विधायक सुरेश राजे ने इस विषय को लेकर इमरती देवी के प्रति कोई बयान दिया होगा। जिस प्रकार से इमरती देवी ने आकर बातचीत की शुरुआत की, वह किसी दूसरे बयान से संबंधित थी। इमरती देवी ने खुलेआम कहा कि 6 पार्षदों के बदले 2 करोड रुपए दिए हैं। यह वीडियो सहराई गांव का बताया जा रहा है।
तुमने विधायक खरीदे.... तुमने बेचे क्यों?
— Prabhu Pateria🇮🇳 (@PrabhuPateria) September 10, 2022
जनता बोली- सब पता है। 😂
डबरा के सहराई गांव में @BJP4MP की पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी और डबरा के @INCMP विधायक सुरेश राजे के बीच विधायक/पार्षद खरीदने-बेचने को लेकर नोकझोंक। pic.twitter.com/gja9ppO2rd