भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ने वार्षिक पूरक परीक्षा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष परीक्षा 2021-22 के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पूरक परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म दिनांक 9 सितंबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा पत्र क्रमांक 110 द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों बीए, बीकॉम, बीएससी,बीएससी, होमसाइंस, बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पूरक घोषित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के द्वारा भरे जाने की तिथि घोषित कर दी है।
सनद रहे कि परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 9 सितंबर 2022 से दिनांक 23 सितंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। जबकि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को जमा करने की तिथि 26 सितंबर 2022 है। विलंब शुल्क ₹300 के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 24 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक है। जबकि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय आवदेन में जमा करने की तिथि 29 सितंबर 2022 है। विशेष विलंब शुल्क ₹1000 के साथ दिनांक 29 नवंबर 2022 से प्रारंभ होने से 3 दिन पूर्व तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।